खेतड़ी पंचायत समिति के गोठड़ा ग्राम पंचायत में पोस्ट मानसून सर्वे किया गया अटल भुजल योजना के तहत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश मीणा

झुंझुनूं (खेतड़ी) : खेतड़ी पंचायत समिति के गोठड़ा ग्राम पंचायत में पोस्ट मानसून सर्वे किया गया साथ हि केंद्र की अटल भूजल योजना के अंर्तगत खेतड़ी ब्लॉक में रिचार्ज शाफ़्ट बनाये जाने है।

अटल भूजल योजना है जो कि केंद्र सरकार से वित्त कोषित है, इसके अंर्तगत झुंझुनू जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायत है जो जल सरक्षण से सम्बंधित काम करेंगे, इस योजना से सात विभाग जुड़े हुए है। वो विभाग जो भी जल सरक्षण सम्बंधित कार्य करेंगे, उनको अटल भू-जल योजना के तहत इंसेंटिव मिलेगा। इस योजना में कुल बजट ग्यारह हजार करोड़ का, जो राज्य सरकार को मिलेगा। जिसमे कुल 17 जिले इससे जुड़े हुए है ओर 17 जिले की 38 पंचायत समितियां इसमें शामिल है। और इन 17 जिलों की 38 पंचायत समितियों में कुल 1144 ग्राम पंचायतो में सर्वेक्षण का कार्य होगा।

इस हेतु भुजल विभाग के नॉडल अधिकारी राजेश पारीक एव सहायक नॉडल अधिकारी अमित चाहर ने क्षेत्र के विभिन्न तलाबों का सर्वे कि। इस दौरान समाज सेवी हरीराम गुर्जर, अशोक सैनी IEC एक्सपर्ट, मनोज ओला, नरेश मीणा, रमेश पाण्डे एव अन्य उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget