झुंझुनूं में रोडवेज कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक घंटे का चक्का जाम किया। एक घंटे के लिए कर्मचारियों ने डिपो के मुख्य गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बकाया रुपयों का भुगतान करने, वेतन विसंगति दूर करने, रोडवेज नई बसें खरीदने सहित कई मांगों को पूरा करने की मांग की।
इस दौरान यात्रियों को घंटे भर के चक्का जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्री बस चलने का इंतजार करते रहे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर काफी समय आंदोलनरत है, उसके बाद भी सरकार की ओर से मांगो की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। अनदेखी के कारण रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा है। वही मांग पूरी नहीं करने पर 24 नवंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी गई। इस दौरान सुरेंद्र,सुनील कटेवा, रामकुमार, नेमीचंद लोटासरा, बृजलाल महिपाल, बलबीर, बनवारी मील,जगमाल, सुभाष खीचड़, उम्मेद सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ये रही मांगे
दो हजार नई बसें खरीदने, वेतन पेंशन और सेवानिवृत्त परिलाभों का भुगतान हर महीने की पहली तारीख को देने, खाली पड़े 10 हजार पदों पर भर्ती करने, रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से निजी बसों के संचालन रोककर शहर के बाहर से करने, सातवें वेतनमान को जनवरी 2016 से लागू करने पर पुनर्विचार करने, जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक 3 महीनों का छठे वेतनमान में 7 प्रतिशत की दर से बकाया महंगाई भत्ता स्वीकृत करने, रोडवेज का निजीकरण बंद करने, राज्य सरकार के पेंशन नियमों के अनुरूप रोडवेज के पेंशन नियमों को संशोधित करने, परिचालकों से नियमित आठ घंटे काम लेने, कर्मचारियों को समय पर अवकाश देने सहित विभिन्न मांग की गई