झुंझुनूं (खेतड़ी) : अजीतपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया रहे फाइनल मैच खादर और लाका के बीच हुआ जिसमे खादर 13रन से विजय रहा जिसमे विजेता टीम को 11000 रुपए और उप विजेता को 5100रूपये इनाम राशि भेंट की मैच के मैन ऑफ दा मैच राजू पोसवाल को 500 रूपये और पुरस्कार दिया गया और मैन आफ दा सीरीज पंकज को 1100 रूपये भेंट किए और आयोजक कमेटी को 2100 रूपये भेंट किए आयोजक कर्ता मनोज और गण मान्य लोग जिनमे शयोपाल जी,ताराचंद जी हलवाई ,बोदूराम जी ,यादराम जी यादव ,परभु जी सैनी,जयशिंग जी बलबीर जी छापोला, सुरेंद्र मीणा ,भीम घुमरिया,रामजीलाल सैनी आदि मौजूद रहे