उत्तर प्रदेश : लखनऊ से प्रयागराज आ रहे इंस्पेक्टर की चलती बस में मौत, सोते-सोते चली गई जान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रोडवेज बस में 32 साल के पुलिस इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इंस्पेक्टर लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे। चलती बस में उनकी मौत हुई है। घटना का तब पता चला जब बस प्रयागराज पहुंची तो वह उतरे नहीं। कंडक्टर जगाने आया तो उनका शरीर बेजान था। कंडक्टर ने हिलाया तो वह गिर गए। तुरंत सीनियर अफसरों और पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में उनको SRN हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी और 10 और 8 साल के दो बेटे हैं। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई।

 

लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में थे तैनात

आपको बता दें कि 2013 बैच के अनुराग शर्मा लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। अनुराग प्रयागराज क्राइम ब्रांच के साथ-साथ करेली और खुल्दाबाद थानों के प्रभारी भी रहे थे। हाल ही में उनका ट्रांसफर लखनऊ हुआ था। ऐसे में परिवार अभी प्रयागराज के खुल्दाबाद में रहता है। रविवार को छुट्टी थी। इस वजह से प्रयागराज आ रहे थे।

 

पुलिस ने शव को SRN अस्पताल में रखवा दिया है।

 

मामले मे जानकारी देते हुए ACP मनोज सिंह ने बताया कि लखनऊ से प्रयागराज आते समय अनुराग की मौत हुई। शव को SRN अस्पताल में रखवा दिया है। मोबाइल से उनकी पहचान हुई। घरवालों को बताया गया है। प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत लगती है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget