महोबा : गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाते समय अराजकतत्वों ने किया माहौल ख़राब, हिन्दू संगठनों के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव कर…

बुंदेलखंड के महोबा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन को ले जाने के दौरान की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी समुदाय विशेष के घर में चले जाने से दो पक्षो में विवाद हो गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा में चल रहे पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। सूचना पर कोतवाली पहुंचे हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने विशेष समुदाय के अराजकतत्वों द्वारा श्री गणेश मूर्ति पर पथराव करने का आरोप लगा देर रात शहर कोतवाली का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। इस घटना ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

 

हिन्दू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है । तो वहीं पुलिस अधीक्षक पलास बंसल ने जुलूस के दौरान पटाखा फूटने से नाराज दो पक्षों के आमने सामने आने की बात कही है। दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कसौरा टोरी मुहल्ले के पास का है जहां देर शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलुस के दौरान हो रही आतिशबाजी से उठी चिंगारी समुदाय विशेष के घर में जाने से दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गया। विसर्जन जुलूस में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत करा प्रतिमा विसर्जन को लेकर जुलूस आगे बढ़ाया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पहुँचे हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि कसौरा मोहल्ले से गणेश विसर्जन के दौरान मूर्ति लेकर हिंदू भाई नाच गाकर जा रहे थे तभी कुछ अराजकतत्वों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति पर पथराव कर दिया गया।

 

आरोप लगाया कि इस तरह से इन अराजकतत्वों द्वारा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की गई है अगर इन शरारती तत्वों पर कार्यवाही नहीं होती है तो हिंदू संगठन सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पटाखा एक दूसरे घर में जाने से दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिसको लेकर दोनों को समझा दिया गया है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget