खेल : श्रेयस अय्यर पर इस पाकिस्तानी ने क्यों लगाया बड़ा आरोप ? भारतीय फैंस से की माफी की मांग

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर आरोप लगाया है। बासित अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए श्रेयस अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा है कि अय्यर में टेस्ट क्रिकेट की अब भूख नहीं है। उनके मन में अब रेड बॉल क्रिकेट को लेकर चाह नहीं रही। दरअसल, दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर इंडिया D के कप्तान हैं। लेकिन, बल्ले से उनका प्रदर्शन कप्तानी वाला नहीं रहा है। अब तक खेली 3 पारियों में उन्होंने सिर्फ 9, 54 और 0 का स्कोर किया है। मतलब ये कि 3 पारियों में उनके सिर्फ 63 रन है। बासित अली ने इसी को लेकर श्रेयस अय्यर पर बड़ा हमला बोला है।

 

पाकिस्तान के लिए खुद सिर्फ 19 टेस्ट खेलने वाले बासित अली ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अय्यर में अब लंबे फॉर्मेट खेलने की चाह नहीं रही। उनमें रेड बॉल क्रिकेट को लेकर अब भूख नहीं दिखती है। वो अब सिर्फ बाउंड्रीज के भूखे नजर आते हैं। बासित अली ने भारतीय क्रिकेट फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अगर वो भारत के सेलेक्टर होते तो अय्यर को दलीप ट्रॉफी के लिए कभी नहीं चुनते। ऐसा इसलिए क्योंकि वो खेल की इज्जत नहीं कर रहे। अगर वर्ल्ड कप में 2 शतक ठोककर श्रेयस अय्यर खुद को ये समझते हैं कि वो विराट कोहली हो गए हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

 

श्रेयस अय्यर को पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और, अब दलीप ट्रॉफी में जैसा बल्ले से उनका परफॉर्मेन्स देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि आगे आने वाली न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उनका चयन मुश्किल ही रहेगा। अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में खेला था।

 

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark