मेरठ : तेंदुए ने बाइक सवार पर किया हमला, वन विभाग की टीम सर्च में जुटी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार देर शाम तेंदुए ने बाइक सवार राहगीर पर हमला कर दिया। इस वीडियो भी वायरल है। हमला किए जानें की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक देवेंद्र गंगवार, क्षेत्रीय वन अधिकारी हर ज्ञान सिंह और ललियाना चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव वालों ने बताया कि तेंदुआ देख कर वे ट्यूबवेल की छत पर चढ़ गए। जिसके बाद तेंदुए के पदचिह्न तलाशे, लेकिन रात हो जाने और खेत में पानी भरे होने से तेंदुए के पैरों के निशान नहीं पहचाने जा सके।’

 

गांव के नवबहार सिंह ने बताया कि उन्होंने तेंदुआ देखा। वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तो छुछई-ललियाना रोड पर दौड़ता हुआ तेंदुआ आया। उसने बाकी सवार पर हमला किया। हालांकि बाइक सवार बच निकला। इस हमले को देखकर वह डर गए और ट्यूबवेल की छत पर चढ़ गए।

 

 

उधर, इस मामले में DFO राजेश कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास के गांव वालों से भी अलर्ट रहने की अपील की गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget