मुरादाबाद : पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव इशहाक पुत्र कलुआ मलवाडा उर्फ मानपुर ने दो दिन पूर्व अज्ञात चोर द्वारा हारून के गोदाम का ताला तोडकर हारून के गोदाम मे रखा सामान चांदी के जेवर नगदी सहित मोटरसाइकिल को चोर चोरी कर ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी ठाकुर द्वारा ने थाना भगतपुर पर टीम गठित की टीम द्वारा दो अपराधियों पकड़ लिया गया ओर उनके कब्जे से चोरी किया समान दो जोडी पाजेब एक नोज पिन 1200 रूपये नगद एवं एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया । अन्य 02 वांछित आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा पकड़े गए। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमने ग्राम मानपुर उर्फ मलवाड़ा में एक घर में घुसकर रुपये व सोने चाँदी के जेवरात चोरी किये थे।

 

रात्रि में पुनः ग्राम मलवाडा उर्फ मानपुर से एक मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन UP21-CF-7285 व एक बन्द घर का ताला तोडकर हम लोगो ने चोरी की थी तथा चोरी किये गये गहनो में से जो हमारे पास थे एक जोडी पायल व बिछुए मिले यह चोरी के है। चोरी के रूपये एवं अन्य सामान हमारे अन्य दो साथियो के पास है। हम लोग कल चोरी करने के बाद जब मोटर साइकिल लेकर जा रहे थे तो इसका तेल खत्म हो गया था तो हम लोग ने इसे पास के गन्ने के खेत में छुपा दिया था और वहां से चले गये थे। हम दोनों इस चोरी की मोटर साइकिल को लेने आये थे और ले जाते समय पुलिस ने हमे आज पकड लिया पकड़े गये आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रही है।

 

संवाददाता : जाबिर हुसैन

18 Mar
72°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
63°F
22 Mar
68°F
23 Mar
74°F
24 Mar
68°F
18 Mar
72°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
63°F
22 Mar
68°F
23 Mar
74°F
24 Mar
68°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark