हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिससे ये साफ हो गया है कि AAP अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि कांग्रेस के साथ उसका कोई गठबंधन नहीं हो रहा है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। बता दें राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 अक्टूबर वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।