खेल : ‘गेंदबाजों का रोल्स रॉयस है मयंक यादव…’ जोंटी रोड्स ने किया क्या खुलासा ?

रोल्स रॉयस का नाम दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कारों में शामिल है। यहीं नहीं रोल्स रॉयस की गिनती दुनिया के टॉप कारों में होती है। टीम इंडिया के मौजूदा बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी उसी तरह हैं। दुनिया के बाकी गेंदबाजों से बिल्कुल अलग, जिनके पास बल्लेबाजों को डराने वाली रफ्तार है। साथ ही टीम के गेम प्लान के मुतबिक, सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की क्षमता भी है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर जोंटी रोड्स ने हाल ही में ये खुलासा किया है।

 

रोड्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि मोर्कल ने मयंक को गेंदबाजी करते देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने रोड्स से कहा “वाह ये लड़का तो कमाल है। वह गेंदबाजों का रोल्स रॉयस की तरह है। उसी तरह हम जिस तरह एलन डोनाल्ड को रोल्स रॉयस कहा करते थे।”

 

वर्ल्ड क्रिकेट में गिनती

आपको बता दें कि मयंक यादव जैसे गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में गिनती की जाती है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 4 मैच खेलकर ही सनसनी मचा दी थी। उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन इंजरी के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। तब से लगभग 4 महीने हो गए हैं और उनकी वापसी नहीं हो सकी है। उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark