नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शादी लगभग 4 साल पहले दिल्ली में रहने वाली निधि से हुई थी। बीते 24 अगस्त को जगनपुर गांव में निधि की हत्या कर दी गई थी।
ये है पूरा मामला…
दरअसल, इससे पहले पुलिस निधि के देवर तरुण, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पति की पहचान दीपक भड़ाना के रूप में हुई है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि दीपक भड़ाना और निधि की शादी कभी 4 साल पहले हुई थी। निधि मूल रूप से दिल्ली में स्थित सराय कालेखां की रहने वाली थी। निधि और दीपक के दो बच्चे है। बड़ा बेटा 2 साल का और छोटी बेटी एक महीने की है।
जांच के दौरान क्या पता चला ?
दूसरी तरफ इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दीपक भड़ाना शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहा था। हालांकि, उसकी शादी में 45 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी दी गई थी। अब एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी। इसको लेकर उसकी हत्या की गई।