फिल्मों के माध्यम से कई देशों के बीच में आपसी सांमजस्य को बढ़ावा देते हुए नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में ‘अवॉर्ड सेरेमनी ऑफ 12th इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 ‘ का भव्य आयोजन किया गया। द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह , प्रेसिडेंट ,ICMEI एंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल, Abel Aballe Despaigne, चार्ज डी एफेयर्स, एंबेसी ऑफ क्यूबा, Addis Ababa, एंबेसी ऑफ ईथोपिया, Chen Jianjun, चाइनीज एंबेसी लिडर, कमांडर केएल गंजू , ऑनर कॉन्सल जनरल ऑफ द कोमोरोस, डॉ अली अचौई, एंबेसडर ऑफ अल्जीरिया, सतीश पांडे , प्रसिद्ध फिल्ममेकर, सिद्धार्थ एस नय्यर , प्रसिद्ध फिल्ममेकर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण को ‘बुके ‘ देकर स्वागत किया ।
डॉ संदीप मारवाह , प्रेसिडेंट ,ICMEI , इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल ने सभी लोगों का शुक्रिया किया और कहा, डॉक्यूमेंट्री फिल्में बहुत जरूरी है , किसी भी देश के बारे में जानना हैं तो उस देश पर बनी फिल्मों को देखना चाहिए । हर देश की अपनी खूबसूरती होती है अपनी भाषा, खान – पान, रहन – सहन सब अलग होता है। साथ ही वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया और डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उस पर जोर दिया।
कार्यक्रम में अलग – अलग केटेगरी में स्टूडेंट्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया जिसमें 15 मिनट में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट स्क्रिप्ट, 30 मिनट में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म , बेस्ट एडिटर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर आदि से स्टूडेंट्स को ‘ सर्टिफिकेट ‘ दिया गया। कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह द्वारा मौजूदा अतिथिगण को ‘ मोमेंटो ‘ देकर सम्मानित किया गया।