उत्तर प्रदेश : महिला दारोगा के परिजनों को जान से मारने की धमकी, 84 नंबर ब्लॉक करने के बाद भी कर रहा परेशान, जांच के आदेश

लखनऊ में एक महिला दारोगा के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि महिला दारोगा ने आरोपी के 84 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हुए है। इसके बाद भी आरोपी उन्हें परेशान कर रहा है। मामले में पीड़ित महिला दारोगा ने FIR दर्ज करा दी है। जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है।

 

ये है पूरा मामला…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच माह से प्रयागराज में रहने वाला शोहदा आयुष्मान पांडेय लखनऊ में तैनात महिला दारोगा के पीछे पड़ा है। पीड़िता महिला दरोगा का कहना है कि FIR दर्ज होने के बाद उसकी हरकतें और बढ़ गईं। जब मैंने उसका फोन रिसीव करना बंद किया तो उसने परिवार वालों को फोन करना शुरू कर दिया। मेरे दादा की उम्र लगभग 100 साल है और आरोपी ने उन्हें फोन करके कहा कि आपकी बेटी मुझे फंसा रही है। आरोपी ने दादा से कहा कि मैं 22-23 साल का लड़का हूं। मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। उसको समझा लीजिए, नहीं तो सब को मार डालूंगा। पीड़िता ने कहा कि यह धमकी सुनकर मेरे दादा जी की तबीयत खराब हो गई। उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाना पड़ा।

 

पीड़िता का कहना है कि प्रयागराज जिले के हंडिया का रहने वाला आयुष्मान पांडेय बहुत ही शातिर है। वह एक नंबर से मैसेज कर रहा है कि दीदी मुझे माफ कर दो, मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। वहीं, दूसरे नंबर से धमकी दे रहा है कि केस वापस ले लो, नहीं तो भाई की हत्या कर दूंगा। युवक की हरकतों से परेशान होकर उसके जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसका चाचा हिस्ट्रीशीटर है। इलाके में उसके परिवार वालों की दहशत रहती है। वह खुद भी कहता है कि मेरी इतनी राजनीतिक पकड़ है कि मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा। एक बार आरोपी ने अपने पिता के नंबर से भी मुझे फोन किया था। इसके बाद मैंने उसके पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी कुछ नहीं बोले। इसके बाद आरोपी ने दोबारा पिता के नंबर से फोन किया और थाने पर आकर बदनाम करने की धमकी दी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget