उत्तर प्रदेश : गजब ! थाने के मालखाने से गायब हुई चौकी प्रभारी की पिस्टल, जांच के आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बाह के मालखाने से बटेश्वर चौकी प्रभारी राजा बाबू की सरकारी पिस्टल गायब होने से हड़कंप मच गया है। नए हेड मोहर्रिर के चार्ज लेने पर ये बात सामने आई है। चौकी प्रभारी लोकसभा चुनाव के बाद पिस्टल थाने में जमा कराने का दावा कर रहे हैं। एसीपी बाह ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, बाह थाने के हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर में हुआ। अवधेश कुमार को नई तैनाती मिली।

 

मालखाने के चार्ज हस्तांतरण के दौरान माल का मिलान किया गया। इस दौरान बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव को आवंटित पिस्टल नहीं मिली। इसकी जानकारी हेड मोहर्रिर ने थाना प्रभारी को दी। जानकारी के अनुसार, काफी तलाश के बाद भी पिस्टल नहीं मिली।

 

इस मामले में चौकी प्रभारी राजा बाबू यादव का कहना है कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के बाद उन्होंने मालखाने में सरकारी पिस्टल को जमा करा दिया था। तब से वो पिस्टल नहीं ले सके। पिस्टल कहां है, उन्हें पता नहीं। वहीं, पुराने हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का दावा है कि राजाबाबू को पिस्टल आवंटित है। उनके पास से ही पिस्टल गायब हुई है।

 

अब इस मामले में एसीपी बाह गौरव सिंह ने जांच कराने की बात कही है। उनका कहना है कि जिसकी भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget