उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा मानहानि के मुकदमे में आख्या लगाने के नाम पर युवक से दस हजार रुपये मांगते नजर आ रहा है। दरअसल, शहर कोतवाली के मोहल्ला नितगंजा निवासी एक युवक ने मोहल्ले के अमित शुक्ला के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस से आख्या मांगी थी।
एसओ जेपी शर्मा ने आख्या देने के लिए घुमना चौकी इंचार्ज आशु को आदेश दिए थे। चौकी इंचार्ज ने आख्या कोर्ट में भेज दी। चौकी पर दूसरे दरोगा विभूति प्रसाद की भी तैनाती है। वादी युवक का विभूति प्रसाद से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वादी युवक ने विभूति प्रसाद पर दस हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रुपये नहीं देने पर कोर्ट में भेजी आख्या में युवक के खिलाफ रिपोर्ट लगा दी।
इस मामले में एसओ जेपी शर्मा का कहना है कि आरोप निराधार है। वादी युवक का अमित शुक्ला से विवाद चल रहा है। आख्या मनमाफिक नहीं देने पर आरोप लगाए गए हैं।