उत्तर प्रदेश : बियर वसूली करते कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी, दुकानदार बोला- रोजाना ले जाते हैं शराब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस की पीआरवी वैन बियर शॉप के बाहर खड़ी है। बियर शॉप के अंदर से एक युवक आता है और सिपाही को दो बियर पकड़ाकर चला जाता है। पीआर वैन का नंबर 0483 है।

 

X पर एक शख्स ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक शख्स ने यह वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो शुक्ला चौराहा नहरिया रोड जानकीपुरम का बताया जा रहा है। बियर दुकानदार का भी कहना है कि रोजाना दो बियर पुलिस को देनी पड़ती है।

 

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसीपी अलीगंज को जांच सौंपी है। हालांकि एसीपी अलीगंज का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी पुष्टि की जा रही है कि यह वीडियो लखनऊ का ही है या कहीं और का। पीआरवी वैन के नंबर के आधार पर जांच की जाएगी।

10°C
أمطار
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark