समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेताओं को बीजेपी नेताओं से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी बीजेपी नेताओं को समाजवादी पार्टी में लेने की पैरवी करेगा, उसे वो बाहर कर देंगे। ऐसा कहकर अखिलेश अपना माहौल बनाए रखना चाहते हैं। वो ये बताना चाहते हैं कि बीजेपी में भगदड़ मची है। बीजेपी में सब अपने लिए बेहतर रास्ते तलाश रहे हैं। इस बीच उनके लिए चुनौती लोकसभा चुनाव वाले नतीजों को विधानसभा चुनाव में दोहराने की है।
अखिलेश यादव चाहते थे कि बीजेपी के नेता को अखिलेश टिकट देने की गारंटी दें। लेकिन अखिलेश दूसरे मूड में नजर आ रहे थे। न उन्होंने टिकट की गारंटी दी और न ही बीजेपी के नेता से मिलने को तैयार हुए। बीजेपी नेता दिल्ली में अखिलेश के घर के बाहर अपनी गाड़ी में बैठे रहे। अखिलेश ने तो समाजवादी पार्टी के उस नेता को दोबारा ऐसा काम न करने की नसीहत भी दे डाली।