फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी पर दायर किए गए मानहानि के केस में समन जारी किया गया है है, ये मामला भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश नखुआ ने दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राठी ने उन्हें हिंसक और अपमानजनक ट्रोल किया था। दरअसल, ध्रुव राठी पर मानहानि के मामले को लेकर समन का आदेश साकेत कोर्ट की जिला जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को पारित किया था।
कोर्ट ने भाजपा नेता की अंतरिम राहत की मांग वाली याचिका पर ध्रुव राठी को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी। BJP नेता सुरेश करमशी नखुआ से दर्ज किए गए इस मामले में कोर्ट ने कहा कि मुकदमे का समन और प्रतिवादियों को CrPC के नियम 1 और 2 के तहत आवेदन की सूचना सभी तरीकों से 6 अगस्त 2024 तक जारी की जाए।