मनोरंजन : Bigg Boss OTT 3 शो से बाहर होगी शिवानी कुमारी ?

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बैक टू बैक तीन एविक्शन के बाद शो में बचे 9 कंटेस्टेंट को उम्मीद थी कि बिग बॉस इस हफ्ते उन्हें नॉमिनेशन के टास्क से आजादी देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दरअसल, अब ये शो तेजी से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और शो के ग्रैंड फिनाले के मद्देनजर रखते हुए फिर एक बार बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के कार्य की घोषणा की गई। साथ ही ‘हेड ऑफ द हाउस’ बने रणवीर शौरी को बिग बॉस की तरफ से कुछ पावर भी दी गई।

 

मिली जानकारी के अनुसार, रणवीर शौरी ने नॉमिनेशन के टास्क में शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया और जब उन्हें पता चला कि बिग बॉस ने उन्हें इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचाने का अधिकार दिया है, तब उन्होंने तुरंत अपने दोस्त और दो बीवियों के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले अरमान मलिक को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया. यानी इस हफ्ते यूपी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी, कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया में से कोई एक घर से बाहर जाने वाला है।

 

आपको बता दें कि अपने वीडियो और व्लॉग से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली शिवानी कुमारी के भले ही सोशल मीडिया पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हों, लेकिन उनके मुकाबले विशाल और लवकेश सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हैं। 11 मिलियन लोग विशाल पांडे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, तो लवकेश कटारिया के पीछे अपने दोस्त एल्विश यादव और उनके करोड़ो फैन्स की एल्विश आर्मी का सपोर्ट है। इन दोनों के फैन्स के जुनून के आगे शिवानी का बच जाना नामुमकिन लग रहा है।

 

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark