हरियाणा : राज्यसभा चुनाव पर पूर्व CM हुड्डा बड़ा बयान कहा- ‘सरकार बनी तो OPS…’

हरियाणा में राज्यसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में अगर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो वह प्रदेश में ओल्ड पेंशन योजना को लागू कर देंगे। राज्यसभा चुनाव को उन्होंने कहा कि यदि जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला आश्वासन देते हैं कि उनकी पार्टी के सभी 10 विधायक उनके साथ हैं तो कांग्रेस हरियाणा में राज्यसभा के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने पर विचार कर सकती है। यदि कांग्रेस राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो इससे राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी चुनौती उत्पन्न हो जाएगी। सत्तारूढ़ दल के पास 90 सदस्यीय विधानसभा में 41 विधायक हैं और फिलहाल सदन की प्रभावी संख्या 87 है।

 

भाजपा को हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक एवं निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का समर्थन भी प्राप्त है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा के लिए निर्वाचित हो जाने के बाद इस राज्यसभा उपचुनाव की जरूरत उत्पन्न हुई। दीपेंद्र हुड्डा रोहतक संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। निर्वाचन आयोग ने अभी राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है।

 

यहीं नहीं भूपेंद्र हुड्डा ने संवाददाताओं से ये भी कहा कि कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं तथा तीन निर्दलीय विधायक हमारा समर्थन करते हैं। हमें 13-14 और विधायकों की जरूरत है, लेकिन दुष्यंत को पहले अपने 10 विधायकों को पेश करना चाहिए तब ही हम सोचेंगे।’

 

 

31 Mar
71°F
1 Apr
74°F
2 Apr
82°F
3 Apr
86°F
4 Apr
84°F
5 Apr
85°F
6 Apr
70°F
31 Mar
71°F
1 Apr
74°F
2 Apr
82°F
3 Apr
86°F
4 Apr
84°F
5 Apr
85°F
6 Apr
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark