हरियाणा : शंभू बॉर्डर को खुलवाने के लिए अनशन पर बैठे AAP नेता कहा- ‘सरकार किसानों से बात कर निकाले हल…’

हरियाणा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अंबाला में व्यापारियों और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी शंभू बॉर्डर को खुलवाने के लिए अनशन पर बैठ गई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगों पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल ही फरवरी से बंद पड़े हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को खोलना चाहिए।

 

अनशन पर बैठे आप नेता मोहित धीमान और केतन शर्मा ने बताया कि 5 महीने से शंभू बॉर्डर बंद पड़ा है। इसका नुकसान अंबाला के व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार किसान के साथ बैठकर क्यों नहीं हल निकालती। वहीं AAP नेता मोहित धीमान ने कहा कि जिस बात का हल हो सकता है, उसमे इतनी देरी किस बात की है। हरियाणा और केंद्र भी भाजपा की सरकार है क्या सरकार को आम जन की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget