लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। तमाम एग्जिट पोल के दावों को गलत साबित करते हुए यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बार सपा ने 37 सीटे जीत सबको चौका दिया है। वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को 33 सीटे मिली है। इसी बीच राष्ट्रीय हिंदू परिषद (RHP) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने भाजपा को 400 सीटें नहीं मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया और टीवी सेट तोड़कर उसमें आग लगा दी।
दरअसल, RHP के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर को हताशा में टेलीविजन सेट तोड़ते हुए नजर आ रहे है। लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी, इसके बाद गोविंद पाराशर ने पहले टेलीविजन सेट तोड़ा फिर उसमें आग लगा दी। 24 सेकंड की क्लिप में पाराशर टीवी सेट को दीवार से निकालकर जमीन पर पटकते नजर आ रहे है, जबकि दो लोग उन्हें रोकने की असफल कोशिश कर रहे हैं। ये घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की है।
गोविंद पाराशर ने कहा, “मैं बहुत दुखी हूं। पहली बार रोया हूं। आज देश जिस तरह से आगे जा रहा था, डंका बज रहा था। अब उस डंके को रोक दिया गया है। फिर देश उन्हीं गद्दारों के हाथ में पहुंच गया जिन्होंने 70 साल तक लूटा। देश की जनता ने भगवान रूपी मोदी को धोखा दिया है।”