उत्तर प्रदेश : जियाउर्र रहमान की जीत पर जश्न, संभल में घोड़े पर निकले लोग, आधी रात हुई जमकर आतिशबाजी

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है। इस बार सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है। एक सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद विजयी हुई हैं। वहीं बीजेपी को 33 सीटें मिली। राष्ट्रीय लोकदल को 2 सीटों पर जीत मिली और अपना दल को एक. सपा को जिन सीटों पर जीत मिली उनमें संभल की एक सीट भी शामिल है। संभल पर पूर्व सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क के पोते जियाउर्र रहमान बर्क ने चुनाव जीता है। इस जीत के बाद संभल में देर रात जश्न का नजारा देखा गया।

 

दरअसल, जियाउर्र रहमान बर्क ने इस सीट पर बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को एक लाख 21 हजार 494 वोटों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के बाद संभल के अलग-अलग इलाकों में आधी रात को सड़कों पर जश्न हुआ। बड़े-बड़े ढोल और नगाड़े लेकर लोग सड़कों पर निकले और उत्साहित होकर उसे बजाते दिखे।

 

बड़े मार्जिन से जीत के बाद बर्क ने जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद कहा कि ‘संभल लोकसभा की सीट ऐतिहासिक वोटों से जीती है, इसके लिए मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। दादा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जनता तैयार है और जनता चाहती है कि बर्क परिवार के अंदर ही रहनुमाई रहे।’

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget