उत्तर प्रदेश : गन्ने के खेत में लगी आग बुझाने पहुंचे दरोगा की लू लगने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भीषण गर्मी के कारण आग लगने की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला बाराबंकी जिले का है, जहां गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। आग को बुझाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर चलकर गए दरोगा को लू लग गई। जो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें सहयोगी कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालात नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

दरअसल, थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा मजरे कुम्हरवा निवासी पप्पू सिंह के गन्ने की खेत में अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर 112 पीआरवी के दरोगा 55 साल के अनिल कुमार शुक्ला, सिपाही कमलेश मौर्य और चालक संतोष कुमार मिश्रा के साथ आग बुझाने मौके पर पहुंचे। गन्ने के खेत तक जाने का रास्ता नहीं होने के कारण 1 किलोमीटर पैदल तपती धूप में सभी कर्मी पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। वापस लौटते समय दरोगा की हालत गंभीर होने लगी। उल्टी होने लगी, जिससे वह बेहोश हो गए। साथी पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल लेकर आए। यहां तबीयत बिगड़ती देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

सूचना मिलने पर एसएसआई चंद्रहास मिश्र, सीएचसी पहुंचे। अत्यधिक ताप के चलते 112 पीआरवी जवान का कई दिनों से खान-पान सही ढंग से नहीं हो पा रहा था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget