उत्तर प्रदेश : 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर

यूपी के बदायूं जिले में एंटी करप्शन की टीम ने महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह की मानें तो बदायूं में थाना इस्लामनगर की इंस्पेक्टर क्राइम सिमरनजीत कौर को एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म के मामले में फैसले का दबाव बनाने के लिए पीड़िता के खिलाफ आरोपी की पत्नी ने रंगदारी और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना कर रहीं सिमरनजीत कौर को महिला के खिलाफ सबूत नहीं मिले। ऐसे में उन्होंने मुकदमे में एफआर लगाने के लिए पीड़िता से रुपयों की मांग की। एक लाख रुपए वसूल करने के बाद इंस्पेक्टर ने और एक लाख रुपए मांगे।

 

जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में की। इसके बाद इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को ट्रैप करने का प्लान बनाया और मंगलवार को इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना बिनावर में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget