भले ही अभी तक निर्वाचन आयोग ने 2024 लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारना शुरू कर दिया है। इस बार का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ BJP 400 पार करने के लिए हर एक दाव चलती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। कई लोकसभा सीटें तो ऐसी हैं जहां पर बड़े-बड़े नेताओं के बीच टक्कर देखने को मिले रही है। इन्हीं में से एक सीट है केरल की तिरुवनंतपुरम।
वैसे तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर साल 2009 से लगातार इस सीट से जीतते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार इस सीट पर पेंच फंसता नजर आ रहा है क्योंकि यहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को इस सीट से मैदान में उतारा है। चौका देने वाली बात ये है कि ये दोनों ही दिग्गज नेता नायर समुदाय से ही आते हैं। ऐसे में नायर समुदाय के सामने दुविधा हो सकती है क्योंकि इन दोनों ही नेताओं की नायर समुदाय तारीफ कर चुका है।
चुनाव में होगी कांटे की टक्कर ?
बात अगर साल 2014 और 2019 की करें तो यहां बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। 2014 में शशि थरूर को ओ राजगोपाल से जबरदस्त टक्कर मिली थी और वो मामूली अंतर से जीत पाए थे। बीजेपी को इस बार जीत की उम्मीद है और शायद इसीलिए पार्टी ने राजीव चंद्रशेखर को शशि थरूर के खिलाफ मैदान में उतारा है।