देश के सबसे बड़े आरओ प्यूरिफायर्स ब्रैंड के हाउस की ओर से दिल्ली में कूल के नए स्मार्ट और स्टाइलिश पंखे लॉन्च किए गए। ये पंखे बीएलडीसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाए जाते हैं। ये पंखे न केवल खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, बल्कि बिजली की खपत पर 65 फीसदी की बचत का ऑफर देते हैं।
कूल फैंस ने अपने प्रॉडक्ट्स की श्रृंखला का विस्तार करते हुए बिजली की बचत करने वाले पंखों के कई मॉडल लॉन्च किए हैं। दिल्ली में इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी की नई रेंज के पंखों की नए रिटेलर्स के पास उपलब्धता बढ़ाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक ये पंखे पहुंच सकें। इस रणनीतिक विस्तार के साथ कूल का उद्देश्य बिजली की बचत करने वाले नए सीलिंग फैन्स लॉन्च कर बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
अपने नए आविष्कार के तहत कूल ने बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड नेक्स – जेन का डेजर्ट कूलर फैन लॉन्च किया है, जिसे कूल एक्सज़ैल कहा जाता है। जमीन के सहारे खड़ा रहने वाला ये डेजर्ट कूलर कम फैन अल्ट्रासोनिक पानी की तरंगों की धुंध को हवा में बिखेर देता है, जिससे कमरे का तापमान 5 डिग्री सेल्यिसस तक कम हो जाता है। वाइब्रेशन और कंपन के फीचर के साथ इसमें 12 घंटे तक चलने वाला इंटरनल वॉटर टैंक भी फिट है। यह आपके घर के तेज आवाज करने वाले भारी पारंपरिक डेजर्ट कूलर को बदलने के लिए आदर्श विकल्प हो सकता है। इसकी लॉन्चिंग प्राइस सिर्फ 8990 रुपये रखी गई है।
कूल ने भारत के पहले 100 फीसदी मेड इन इंडिया बीएलडीसी वॉल और पेडेस्टल रेंज के फैंस लॉन्च किए हैं। ये नए वॉल और पेडेस्टल फैंस बिजली की 65 फीसदी बचत ऑफर करते हैं और कम शोर के साथ चलते हैं। कूल इंस्पाइरा सीरीज के टीपीडब्ल्यू रेंज के पंखे पांच ब्लेड के होते हैं। यह दोहरे कंट्रोल ऑप्शन, टचस्क्रीन और रिमोट से संचालित होने के विकल्प के साथ मिलते हैं। इन पंखों का एक और उल्लेखनीय फीचर इनका इलेक्ट्रॉनिक स्विंग कंट्रोल है। ये बहुत जरूरी फीचर है। इससे पंखे को आसानी से स्विच ऑन या स्विच ऑफ किया जा सकता है। एक बटन से पंखे को चारों दिशाओं में घुमाया जा सका है और इसका घूमना रोका जा सकता है। कूल इंस्पिरा फैंस का लॉन्चिंग 3999 रुपये के बेहद कम और आकर्षक दाम पर की गई है।
इसके लावा कूल की गैलेक्सीज सीरीज भी लॉन्च की गई है। यह बड़े कमरों में पंखे की जरूरत को पूरा करते हैं। इस सीरीज के पंखे 55 इंच से 68 इंच के व्यास में उपलब्ध हैं। ये बिना किसी शोर के 100 आरपीएम पर चलते हैं। यह 280 सीएमएम की रफ्तार से पूरे कमरे में हवा बिखेरते हैं। स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस ये पंखे आईओटी सक्षम है। इससे इन पंखों को मोबाइल फोन से या अमेजन एलेक्सा या गूगल होम डिवाइसेज से आसानी से चलाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इन नए पंखों में नीचे लाइट लगी होती है। यह तरह-तरह के रंगों में आते हैं। प्रीमियम कूल गैलेक्सीज की रेंज 13,990 रुपये से शुरू होती है।
अपने घरों के लिए स्टाइलिश पंखे चाहने वाले, लेकिन कीमतों को लेकर बेहद सजग उपभोक्ताओं के लिए कंपनी ने सीलिंग फैंस की नई कूल आर्कटिस सीरीज लॉन्च की है। चिकनी सतह वाले इन स्लिम पंखों में कॉम्पेक्ट मोटर लगी होती है और यह तरह-तरह के रंगों में आते हैं। कूल आर्कटिस सीरीज के पंखों की रेंज केवल 2699 रुपये से शुरू होती है।
कुबल बीएलडीसी फैंस स्टाइलिश और नए-नए फीचर्स का दावा करते हैं। यह वाईफाई और आईओटी सक्षम है। इनहें स्मार्टफोन, एलेक्सा या वॉयस कमांड से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा ये पंखे रिवर्स फंक्शन के साथ आते हैं, जो कमरे में गर्म हवा बिखेरते हैं। इससे यह पंखे हर मौसम के लिए प्रैक्टिकल विकल्प बनते हैं। कूल पंखों को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यह कमरे में ज्यादा हवा बिखेरते हैं और कम से कम शोर करते हैं। इससे यह पंखे आधुनिक ढंग से बनाए जा रहे नए घरों या आवासीय क्षेत्रों और कमर्शल संस्थानों के इंटीरियर प्रोजेक्ट में लगाने के लिए बिल्कुल फिट हैं। इन अनोखे फीचर्स के साथ मिलने वाले कूल किसी भी जगह की खूबसूरती और आराम में इंजाफा करने वाले ये पंखे ऊर्जा की कम खपत का प्रभावी तरीका ऑफर करते हैं।
केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक वरुण गुप्ता ने कहा, “हम कूल स्टाइलिश फैंस की नई रेंज दिल्ली में लॉन्च कर काफी खुश हैं। यह हमारे ब्रैंड के सिद्धांतों के अनुकूल है, जिसका फोकस ऊर्जा की बचत करने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने और आधुनिक तकनीक पर है। बढ़ते तापमान और ऊर्जा के संरक्षण की जरूरत को देखते हुए हमारा विश्वास है कि इन पंखों की क्षेत्र में काफी मांग होगी। गौरतलब है कि एक परंपरागत इंडक्शन फैन करीब 80 वॉट पावर का उपयोग करता है, जबकि कूल बीएलडीसी फैंस पूरी रफ्तार से चलने पर केवल 28 वॉट पावर का ही इस्तेमाल करता है। इसका मतलब यह है कि कूल बीएलडीसी फैंस से 65 फीसदी तक बिजली की बचत की जा सकती है।“
गुप्ता ने आगे कहा, “कूल ने अपने प्रीमियम रेंज के स्मार्ट और स्टाइलिश फैंस के साथ पिछले साल सीलिंग फैंस के मार्केट में प्रवेस किया था। कंपनी ने अपने एक वर्ष के संचालन में उल्लेखनीय रूप से काफी लंबी छलांग लगाई है। दरअसल ब्रैंड शानदार और हाई क्वॉलिटी के प्रीमियम फैंस की लंबी चौड़ी श्रृंखला का दावा करता है। यह अब देश में मास प्रीमियम कैटिगरी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अपने प्रारंभिक ऑफर्स को उपभोक्ताओं से मिले बेहतरीन रेस्पॉन्स से प्रोत्साहित होकर कंपनी आक्रामक ढंग से अपने प्रॉडक्ट्स के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और नए-नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है। इसमें सीलिंग फैंस का प्रमुख मार्केट, दिल्ली, भी शामिल है। इससे कूल की देश भर में इंडस्ट्री का नेतृत्व करने की प्रतिबद्धता की झलक मिलती है।
गुप्ता ने कहा, “हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रॉडक्ट्स देने के लिए शोध और विकास में लगातार निवेश कर रहे हैं। एक साल की छोटी सी अवधि में हम महत्वपूर्ण छलंग लगाने में सक्षम हुए है। हमने उपभोक्ताओं को यह दिखाया है कि हमारे वर्ल्ड क्लास इंजीनियर और आधुनिक निर्माण संयंत्र भारतीय उपभोक्ताओं को पसंद आने वाले बेहतरीन और खूबसूरत रेंज के पंखे बना रहे हैं। कूल के सभी पंखे बीईई की 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं। यह बीआईएस से सत्यापित है।
कूल फैंस 100 फीसदी भारत में बने हुए हैं। उन्हें कूल की शोध और विकास टीम ने डिजाइन किया है। परंपरागत इंडक्शन मोटर्स की तुलना में यह लंबी सर्विस ऑफर करते हैं। भविष्य में अपनाई जाने वाली रणनीति के हिस्से के रूप में कूल का लक्ष्य अपने पंखों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च करना है। इस तरह कंपनी “मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड” प्रॉडक्ट्स के निर्माण के विचार को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दे रही है।