राजस्थान : शिव बारात के दौरान करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

महाशिवरात्रि का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के कोटा जिला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात में करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए हैं। सभी घायल बच्चों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास लगभग 12:30 बजे यह घटना हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को तत्काल ही एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रही है। बताया जा रहा है कि 14 घायल बच्चों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायलों में एक बच्चा 70 और दूसरा 50 प्रतिशत तक झुलसा है। बाकी बच्चे 10 प्रतिशत तक झुलसे हैं। सभी की उम्र 9 से 16 साल के बीच की है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget