हापुड़ : पिंक बूथ पर तैनात महिला दारोगा ने खाया जहर, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्थित पिंक बूथ पर तैनात महिला दारोगा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। हालत बिगड़ने पर त्तकाल ही अन्य पुलिसकर्मी महिला दारोगा को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, महिला दारोगा आईसीयू में भर्ती है।

दरअसल, जिला मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की रंजना शर्मा जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित कुचेसर चौपला पर बने पिंक बूथ पर तैनात है। बीते बुधवार दोपहर वह चौकी पर ड्यूटी कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहीं जब महिला दारोगा के मुंह से झाग निकलते हुए देखा तो अन्य पुलिसकर्मी उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

पुलिस ने जब महिला दारोगा के भाई राहुल और परिजनों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हैरानी की बात ये है कि उपचार कर रहे चिकित्सकों ने भी महिला दारोगा की हालत के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सीओ सिटी वरूण मिश्रा का कहना है कि महिला दारोगा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसने जहर किस कारणवश खाया है इसकी जानकारी की जा रही है। उसके स्वजन से भी पूछताछ की गई लेकिन, कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget