UP Politics : RLD का BJP में जाना तय ? इस सीट को लेकर फंस रहा पेंच…

2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन टूटता नजर आ रहा है। एक के बाद कई बड़े दल गठबंधन का साथ छोड़ते हुए BJP का दामन थामते नजर आ रहे है। इस बीच राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर डील लगभग पूरी हो चुकी है फिलहाल मोहर लगना बाकी है।

आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिए ये संकेत
आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने बताया कि यह चुनावी साल है। कई पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं। बीजेपी ने पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की थी। इस बार भी पेशकश की जा रही है। 4 सीटों की बात हो रही है लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर ली है। हम तय करेंगे कि गठबंधन में किसके साथ चुनाव लड़ेंगे। जो पार्टी जनता और किसानों के हित में होगी। वही हमारी मांगों पर सहमत होगी, हम उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।

बागपत सीट की मांग
गौरतलब है कि जयंत बीजेपी से बागपत सीट की मांग कर रहे हैं लेकिन बीजेपी की ये जीती हुई सीट है लिहाजा पशोपेश में है। वहीं चर्चा है कि समझौते की सूरत में बीजेपी अपनी हारी हुई बिजनौर और अमरोहा जैसी सीटें जयंत चौधरी को दे से सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के सभी जाट नेता इस गठबंधन के पक्ष में नहीं है।

BY: HIMANSHU GARG

Web sitesi için Hava Tahmini widget