Parliament Budget Session : कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर PM मोदी ने किया पलटवार कहा- ‘काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बृहस्पतिवार को राज्यसभा में रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई भाषण के दौरान पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वो 6 बार सदन के सदस्य रहे, वैचारिक मतभेद रहा, लेकिन उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। आगे PM मोदी ने सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को याद करते हुए कहा कि जो माननीय सासंद जा रहे हैं, इनको पुराने और नए दोनों संसद भवनों में रहने का मौका मिला है। ये सभी साथी आजादी के अमृतकाल के नेतृत्व के साक्षी बनकर जा रहे हैं। कोविड के कठिन कालखंड में हम सबने परिस्थितियों को समझा, परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को ढाला, किसी भी दल के किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया।

डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान की तारीफ
राज्यसभा में PM मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने सदन का कई बार मार्गदर्शन किया.. जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी। मनमोहन सिंह व्हीलचेयर में आए और एक मौके पर वोट किया लोकतंत्र को ताकत देने आए.. खास तौर पर उनके लिए प्रार्थना है कि हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’

कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर PM ने किया पलटवार
इस दौरान PM मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर पलटवार करते हुए कहा कि काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है और आज कालाटीका लगाने का प्रयास हुआ। काले कपड़ों में सदन को फैशन शो देखने का भी मौका मिला। कभी-कभी कुछ काम इतने अच्छे होते हैं जो लंबे समय तक उपयोगी होते हैं। हमारे यहां कुछ अच्छी चीज कर लेते हैं तो परिवार में एक स्वजन ऐसा भी आ जाता है जो कहता है कि अरे नजर लग जाएगी काला टीका लगा देता हूं। आज पिछले 10 वर्षों में जो काम हुए हैं उसको किसकी नजर ना लग जाए इसलिए आज खड़गे जी काला टीका लगाकर आए हैं। आज हमारे कार्यों को नजर ना लग जाए इसलिए आप जैसे वरिष्ठ सांसद काला टीका लगाकर आए हैं तो ये अच्छी बात है।

BY: HIMANSHU GARG

Web sitesi için Hava Tahmini widget