झुंझुनूं : 20 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से डराया था, रिश्तेदार ही निकला आरोपी

झुंझुनूं : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से ज्वेलरी व्यवसायी को धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले को झुंझुनूं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सूरज पुत्र नारायण सोनी उम्र 23 है, जो सीकर के वार्ड नं. 12 का रहने वाला है।

आरोपी ज्वेलर का रिश्तेदार ही है। पुलिस ने आरोपी को सीकर से गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह ने बताया कि आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस से कनेक्शन है या नहीं इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने फिरौती क्यों मांगी, इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

बता दें कि कल शाम को आरोपी ने सुलताना के ज्वेलरी व्यवसायी राकेश सोनी को फोन कर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी। खुद को गैंगस्टर लॉरेन्स का सदस्य बताया था। 3 दिन में पैसे देने की बात कही थी। इस संबंध में पीड़ित ने सुलताना थाना में लिखित में शिकायत दी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस भी अलर्ट मोड़ आ गई थी। एसपी के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम व सुलताना थाना की टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सबसे पहले उस नंबर को ट्रेस किया जिससे फोन आया था। नंबर की लोकेशन सीकर में मिली। उसके बाद टीम ने तुरन्त प्रभाव से सीकर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
83°F
7 Apr
60°F
8 Apr
49°F
9 Apr
49°F
10 Apr
61°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark