झुंझुनूं : मंड्रेला ग्राम पंचायत के बाघपुरा में बन रहे बायो मास्क पावर प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को मंड्रेला सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस प्लांट का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए प्लांट को तुरन्त प्रभाव से बंद करने की मांग की।
ग्रामीण रामसिंह ने बताया कि इस प्लांट को आबादी क्षेत्र में बनाया जा रहा है। चारों तरफ कृषि भूमि है। प्लांट में उपयोग आने वाली वस्तुएं कृषि के अपशिष्ट, कचरा, टायर, प्लास्टिक को जलाकर ठोस ईंधन का रूप देकर पावर प्लांट में दोबारा से जलाया जाएगा।
प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैसों से वातावरण प्रदूषित हो जाएगा। बड़ी बीमारी का खतरा पैदा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्लांट की क्षमता के अनुसार 3.80 करोड़ लीटर पानी की हर दिन आवश्यकता होगी। जिसके कारण एक साल में ही जमीन का संपूर्ण जल ग्रहण क्षेत्र नीचे चला जाएगा और यहां के लोगों को पानी पीने की भयंकर समस्या खड़ी हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट के प्रदूषण क्षेत्र में आने वाले दर्जनों गांव के लोगों के सांस लेने व फेफडे़ संबंधित गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो जाएगा। भविष्य में यह कैंसर जैसी गंभीर में बदल जाएगी। बच्चों व ग्रामीणों का भविष्य खराब हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लांट का निर्माण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के विरूद्ध काम किया जा रहा है। गांव के लोगों के द्वारा विरोध करने पर धमकियां दी जा रही हैं।
विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मिलकर प्लांट को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राकेश कुमार, हेमन्त, ईश्वर, रामचन्द्र, लालचंद, ताराचंद, देवकी नन्दन, चंदगीराम, अमित, विकास, विनोद कुमार, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।