जयपुर : जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में नजर फोटो एग्जीबिशन का दूसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। जिसमें 200 से अधिक फोटोग्राफर ने भाग लिया है और 350 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले की गई हैं। जिसमें राजस्थान से बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर, ब्यावर, उदयपुर और लखनऊ, सतना, इंदौर, हिमाचल, मुंबई, पंजाब, दिल्ली और विदेश से इंग्लैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रिया, बहरीन, चाइना से भी फोटोग्राफर हिस्सा ले रहे है। फोटोग्राफी प्रदर्शनी में राजस्थान की जानी-मानी हस्तियों ने भी भाग लिया।
इसका उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला और खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट और सफारी ग्रुप के पवन गोयल, जेडी माहेश्वरी, एमजेआरपी के निर्मल पंवार, हाइट्स इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन दीपक गुप्ता, अजय दाधिया, एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन के डायरेक्टर राम यादव, आरएएस पंकज ओझा, आशीष कुमावत मौजूद रहे। एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका संजय कुमावत ने बताया इसमें भारत के खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी।
यह एक ऐसा मंच है, जहां सभी प्रकार की फोटोग्राफी थीम और हर क्षेत्र से सम्बंधित फोटोग्राफर जैसे फोटोजर्नलिस्ट,फैशन फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट्स फोटोग्राफर्स को एक साथ लाया गया है, जिसमें इनकी ओर से खींची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे। एग्जीबिशन में फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन भीं रखे गए हैं जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते हैं।