जयपुर : ओरिएंटेशन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट:अपेक्स यूनिवर्सिटी में डॉ राजेश फर्नांडो बोले- जीवन की दौड में टिके रहना ही सफलता का मूल मंत्र

जयपुर : जोश, उमंग और उत्साह से डांस, दर्शक दीर्घा से होती हूटिंग, मस्ती से आनंद लेते हुए वन्स मोर…वन्स मोर… की आवाज और नए की तरफ कदम बढ़ाने का जोश। मौका था, अपेक्स यूनिवर्सिटी में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रारंभ -2023 का। जिसमें पहले दिन यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 के नए स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया। प्रोग्राम में एकेडमिक व प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश लिए करीब 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीनियर्स स्टूडेन्ट्स ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए फ्रेशर्स स्टूडेन्ट्स ने अपने अनुभव शेयर किए।

कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी ने ओर से नए स्टूडेन्ट्स के बीच रैगिंग रोकने के लिए एक अवेयरनेस परफॉर्मेंस का आयोजन किया, जिसको देखकर स्टूडेन्ट्स सहित उनके पैंरेंट्स भी खुश नजर आए। कार्यक्रम में फोक और बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस हुई, जिस पर स्टूडेन्ट्स ने जमकर हुटिंग की। पहले दिन करीब 4 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कल्चरल कार्यक्रमों के बीच नन्हे बच्चों के बार्बी फैशन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के चेहरों पर कॉलेज के पहले दिन की खुशी की झलक साफ देखी जा सकती थी।

कल्चरल कार्यक्रमों के बीच नन्हे बच्चों के बार्बी फैशन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कल्चरल कार्यक्रमों के बीच नन्हे बच्चों के बार्बी फैशन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपेक्स यूनिवर्सिटी के नए सत्र के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में श्रीलंका के मोटिवेशनल स्पीकर एवं विख्यात जादूगर डॉ राजेश फर्नांडो का मोटिवेशनल सत्र कार्यक्रम की हाइलाइट रहा। उन्होंने जादू की ट्रिक्स से जीवन में सफलता के सूत्र विद्यार्थियों को खेल ही खेल में थमा दिए। उनके सत्र को यूनिवर्सिटी के नए विद्यार्थियों ने खूब एंजॉय किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को माता -पिता के जीवन में योगदान और उनके बलिदान को याद करने को कहा तो सबकी आंखे सजल हो उठीं।

यूनिवर्सिटी ने ओर से नए स्टूडेन्ट्स के बीच रैगिंग रोकने के लिए एक अवेयरनेस परफॉर्मेंस का आयोजन किया, जिसको देखकर स्टूडेन्ट्स सहित उनके पैंरेंट्स भी खुश नजर आए।
यूनिवर्सिटी ने ओर से नए स्टूडेन्ट्स के बीच रैगिंग रोकने के लिए एक अवेयरनेस परफॉर्मेंस का आयोजन किया, जिसको देखकर स्टूडेन्ट्स सहित उनके पैंरेंट्स भी खुश नजर आए।

यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वाइस चांसलर प्रो डॉ ओ पी छंगाणी ने छात्र छात्राओं को न्यू एजुकेशन पॉलिसी, सीबीसीएस स्कीम, प्लेसमेंट एक्टिीवीटीज सहित स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज न्यू एजुकेशन पॉलिसी को समझने की जरूरत है जो आप जैसे सृजनशील स्टूडेन्ट्स के भविष्य का संवारने में सहायक सिद्ध होने वाली है। इसके लिए आवश्यक है कि युवा सकारात्मक उर्जा को बनाए रखें।

श्रीलंका के मोटिवेशनल स्पीकर एवं विख्यात जादूगर डॉ राजेश फर्नांडो का मोटिवेशनल सत्र कार्यक्रम की हाइलाइट रहा।
श्रीलंका के मोटिवेशनल स्पीकर एवं विख्यात जादूगर डॉ राजेश फर्नांडो का मोटिवेशनल सत्र कार्यक्रम की हाइलाइट रहा।

छंगाणी ने टीचर लर्निंग प्रोसेस को समझाते हुए युवाओं को नया सीखते रहने पर जोर दिया। रजिस्टार डॉ पंकज कुमार शर्मा ने सभी डीन और फैकल्टी मेंबर्स को परिचय दिया और 58 वर्षों की अपेक्स ग्रुप की विकास यात्रा को बताया और स्टूडेन्ट्स को अनुशासन को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासन ही सही मायने में स्टूडेन्ट्स को सीखने को प्रेरित कर सकता है। साथ ही कार्यक्रम में अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी जा रही 100% व 50% स्कॉलरशिप पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में फोक और बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस हुई, जिस पर स्टूडेन्ट्स ने जमकर हुटिंग की।
कार्यक्रम में फोक और बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस हुई, जिस पर स्टूडेन्ट्स ने जमकर हुटिंग की।
पहले दिन करीब 4 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
पहले दिन करीब 4 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
छंगाणी ने टीचर लर्निंग प्रोसेस को समझाते हुए युवाओं को नया सीखते रहने पर जोर दिया।
छंगाणी ने टीचर लर्निंग प्रोसेस को समझाते हुए युवाओं को नया सीखते रहने पर जोर दिया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget