झुंझुनूं-चिड़ावा : झुंझुनूं के चिड़ावा में एक महिला अपने जुड़वां बेटों को लेकर खेत में बने कुएं में कूद गई। मां और एक बेटे की मौत हो गई। दूसरे बेटे को बचा लिया गया। घटना चिड़ावा के पास श्योपुरा पंचायत के गोदारा का बास में मंगलवार को हुई। पीहर पक्ष की मांग पर प्रशासन ने 15 दिन के अंदर मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
महिला के भाई सचिन ने इस संबंध में चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन सोनिया (30) की शादी 10 साल पहले पिलानी रोड पर गैस एजेंसी के पास विकास नगर में रहने वाले अरविंद (34) से हुई थी।
अरविंद आर्मी में है। वह आईटीबीपी में हरियाणा में पोस्टेड है। सात दिन पहले अरविंद 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। सचिन ने रिपोर्ट में बताया कि ससुराल में पति अरविंद, सास और ननद दहेज के लिए सोनिया को परेशान करते थे। आहत होकर सोनिया मंगलवार को 6 साल के दोनों बेटों को लेकर पैदल ही विकास नगर से पीहर चिड़ावा के लिए निकली। रास्ते में गोदारा का बास में खेत में बने कुएं में वह दोनों बच्चों को लेकर कूद गई। इस घटना में सोनिया और भांजे अक्षित (6) की मौत हो गई। जबकि दूसरा भांजा घायल हो गया। चिड़ावा हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। सचिन ने बताया कि सोनिया का ससुराल पीहर से करीब 3 किलोमीटर दूर है। इस वजह से वह अक्सर पीहर आती थी। ससुराल से वह छाछ और दूध लेकर आती थी।
सचिन ने बताया कि हर बार सोनिया अपनी स्कूटी से पीहर आती थी।
महिला हर बार अपनी स्कूटी से पीहर जाती थी। लेकिन मंगलवार ससुराल वालों ने उसे पीहर जाने से मना कर दिया। इसके बाद वह बच्चों को लेकर पैदल ही निकल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से महिला और दोनों बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने महिला और उसके एक बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बेटे के सिर और हाथ में चोट आई है। फिलहाल उसे रेफर किया गया है।
मामले में एसडीएम बृजेश गुप्ता और सीआई विनोद सामरिया ने परिजनों से बात की और समझाइश की। एसडीएम ने 15 दिन के भीतर जांच करवाने और मामले में दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया।