झुंझुनूं-खेतड़ी : सात दिन में एक बार आता है पानी:खेतड़ी में समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के वार्ड 10 व 11 में ठेका कंपनी की ओर से सीवरेज में पेयजल की लाइन डालने का काम किया जा रहा है, जिसका कार्य अधर में छोड़ देने के कारण लोगों के सामने काफी परेशानी खड़ी हो गई है। सड़क का निर्माण कार्य अधर झूल में छोड़ देने के कारण टैंकर भी पानी लेकर वार्डो में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

पिछले कई दिनों से सात दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। घटना की सूचना पर ठेका कंपनी के अस्सिटेंट प्रोग्रामर श्रवण कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से हो रही पेयजल की समस्या से उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है तथा मजबूरन टैंकरों से पानी डलवाने की वजह से उन्हें मानसिक व आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों को पांच सौ रुपए में टैंकर डलवाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया की जगह-जगह सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बाइक सवार टूटी सड़क के कारण गिरने से हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।

सड़क व पेयजल लाइन की समस्या को लेकर ग्रामीण नगर पालिका के अधिकारियों से भी मिलकर समस्या के अवगत करवा चुके हैं, लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि ठेका कंपनी व नगरपालिका की ओर से जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर कैलाश स्वामी, जावेद खान, राजेश गर्ग, नवीन स्वामी, गोलू शर्मा, विमला देवी, संतरा देवी, मुकेश शर्मा, संजय खखरा, विध्या देवी, ज्योती, अंगूरी देवी, विजु गोयल, लक्ष्मीकांत, हिमांशु चौहान, ग्यारसी लाल खाखरा,अजय स्वामी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget