झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : सीमा पार से पेट्रोल-डीजल की तस्करी:चार लोग गिरफ्तार, हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदा, उदयपुरवाटी बेचने के लिए ले जा रहे थे

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : खेतड़ी डीएसपी व जिला स्पेशल टीम ने सीमा पार से होने वाली तेल की तस्करी के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम को पांच हजार लीटर डीजल-पेट्रोल जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी करने के मामले में चार जनों को गिरफ्तार कर तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप को भी जब्त किया है।

खेतड़ी डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि जिले में हरियाणा सीमा से अवैध डीजल पेट्रोल की तस्करी पिकअप गाड़ियों में भरकर परिवहन किया जा रहा है। इस संबंध में डीएसटी टीम के एएसआई कल्याण सिंह ने सूचना दी कि वह एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में होने वाली तेल की तस्करी को लेकर मेहाड़ा थाना क्षेत्र मे गस्त कर रहे हैं। इस दौरान मुखबीर जरिए सूचना मिली की हरियाणा के निजामपुर से अवैध पेट्रोल डीजल की पिकअप गाड़ी में भरकर तस्करी कर लाई जा रही है।

डीएसपी खटाना ने बताया कि सूचना पर एएसआई कल्याण सिंह मय जाब्ता के बसई नदी स्थित बेसरडा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान डीएसपी ने हरियाणा से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच करने तथा कोई भी वाहन डीजल पैट्रोल तस्करी करता हुआ पाया जाता है तो उसको रोक देने के निर्देश दिए।

सूचना पर डीएसपी हजारीलाल खटाणा भी मौके पर पहुंचे तो बसई नदी के बेसरडा कच्चे रास्ते पर हरियाणा सीमा की तरफ से आ रही चार पिकअप गाड़ियों को रुकवा कर चेक किया तो उनमें अवैध डीजल- पेट्रोल भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने गाड़ी चालकों से तेल के बारे में पूछताछ कि तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने अवैध डीजल भरकर तस्करी करने के आरोप में मेहाडा गुर्जरवास निवासी प्रदीप पुत्र हनुमान गुर्जर, ढाणी मामराज तन बबाई निवासी राजेश पुत्र घीसाराम सैनी, सुरपुरा थाना उदयपुरवाटी निवासी आनंद सिंह पुत्र महिपाल सिंह राजपूत व ढाणी रामनगर तन बडाऊ निवासी हेमराज पुत्र भाताराम गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच हजार लीटर डीजल पेट्रोल व चारों पिकअप गाड़ियों को जब्त कर लिया।

पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरियाणा से तेल लेकर उदयपुरवाटी क्षेत्र में ले जा रहे थे। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक होने के कारण तस्करी का काम जोरों पर चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में डीएसपी हजारीलाल खटाना, स्पेशल टीम प्रभारी कल्याण सिंह तंवर, कांस्टेबल राजेश कुमार, महेंद्र सिंह, यशपाल आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget