झुंझुनूं-खेतड़ी : नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, खेतड़ी उपखंड शामिल, नए जिले में 13.28 लाख आबादी व 455 गांव

झुंझुनूं-खेतड़ी : राज्य सरकार ने नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। केबीनेट की मीटिंग के बाद सीएम अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने अधिकृत जानकारी दी। सीकर व झुंझुनूं जिले के क्षेत्र शामिल करते हुए नीमकाथाना को नया जिला बनाया है। बजट घोषणा के बाद यहां आईएएस हरजीलाल अटल व आईपीएस अनिल कुमार को ओएसडी लगाया था। अब ये नए जिले के कलेक्टर-एसपी होंगे। नीमकाथाना में पूर्व में 11 विभागों के विभागाध्यक्ष एवं ओएसडी लग चुके हैं। नीमकाथाना जिले में सीकर जिले से नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व झुंझुनूं जिले से उदयपुरवाटी, खेतड़ी उपखंड शामिल किया है। जिले की कुल आबादी 13 लाख 28 हजार 573 है। जबकि क्षेत्रफल 3031.25 वर्ग किमी है।

नए जिले की पहचान होंगे खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट व महल

नवगठित नीमकाथाना जिले की पहचान माइनिंग जोन, धार्मिक और कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर के तौर पर होगी। क्योंकि सीकर संभाग में सबसे ज्यादा माइनिंग नीमकाथाना जिले में है। जिले के क्षेत्राधिकार में 600 से ज्यादा खदान आएगी। खेतड़ी के बसियाल रिजर्व एरिया और उदयपुरवाटी के मनसा माता कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में लेपर्ड सफारी खास रहेगी। फिलहाल बसियाल एरिया में लेपर्ड सफारी शुरू की गई है। गणेश्वर, टपकेश्वर, बालेश्वर व भगेश्वर प्राचीन तीर्थ स्थल है।

पर्यटन : खेतड़ी का स्वामी विवेकानंद संग्रहालय, महल, गणेश्वर स्थल है। जयपुर के गलता तीर्थ की तरह गर्म जलधारा है।

धार्मिक स्थल : श्रीमाधोपुर का श्रीगोपीनाथ मंदिर, खेतड़ी स्थित रामेश्वरदास महाराज मंदिर, बबाई के पास सुंदरदास महाराज का मेला । नीमकाथाना के गणेश्वर, बालेश्वर, टपकेश्वर, भगेश्वर मेला । श्रद्धालु कांवड़ से जलाभिषेक करते हैं। दाऊधाम टोडा में शरद पूर्णिमा को बड़ा मेला भरता है। उदयपुरवाटी का मनसा माता मंदिर का महत्व है।

माइनिंग : खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट अब नीमकाथाना जिले की पहचान बनेगा। सीकर संभाग में नीमकाथाना जिले में सबसे बड़ा माइनिंग जोन रहेगा। जिले में 600 से ज्यादा माइंस आएगी। नीमकाथाना जिले की इकॉनोमी माइनिंग से जुड़ी है। क्योंकि यहां आयरन ओर के अलावा चेजा पत्थर सहित अन्य मिनरल्स का लंबे समय से खनन हो रहा है।

यूं रहेगा झुंझुनूं जिले का नया स्वरूप झुंझुनूं जिला झुंझुनूं, नवलगढ़ बुहाना, चिडावा, मंडावा, मलसीसर, सूरजगढ़ उपखंड शामिल किए गए हैं। इनमें झुंझुनूं, गुढ़ागौड़जी, नवलगढ़, बुहाना, चिड़ावा, मण्डावा, बिसाऊ, मलसीसर, सूरजगढ़, पिलानी तहसील शामिल है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget