झुंझुनूं : तेज धमाके की आवाज और 10 फीट चौड़ाई में फट गई सीमेंटेड सड़क, छह से आठ इंच गहरे गड्ढ़े बने

झुंझुनूं : एक तेज धमाके की आवाज हुई और सीमेंटेड सड़क एक साइड में किनारे तक (करीब 10 फीट लंबाई में) डेढ़ से दो फीट तक चौड़ाई में फट गई।

यह घटना शहर की रोड नंबर तीन (जयपुर-लोहारू हाइवे) पर नर नारायण मंदिर और गोलाई मोड़ के बीच हुई। यहां एक शोरूम संचालक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि घटना करीब 20 दिन पहले की है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि ग्लास डोर बंद होने के बावजूद शोरूम के अंदर तक हमें सुनाई दी। धमाका सुनकर एक बार तो यहां के दुकानदार सहम गए। उसी वक्त सड़क पर गर्द उड़ती देख डरते हुए उस ओर गए तो सारा माजरा समझ आ गया और सभी ने चैन की सांस ली। दरअसल सीमेंटेड सड़कों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक सीमेंटेड सड़क में अंदरूनी हिस्से में गैस बनती है जिसके बाहर निकलने से ऐसी घटना होती है। लेकिन अब यह फटी सड़क हादसे का कारण बन रही है।

पुरुषोत्तम शर्मा की मानें तो सड़क के बीच से किनारे तक बने डेढ़ से दो फीट चौड़े और करीब 6 से 8 इंच तक गहरे गड्ढ़ों में टायर फंसने से पिछले 8-10 दिनों में बाइक व स्कूटी सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। कई बार तेज दौड़ते वाहन चालकों के इस जगह आकर अचानक ब्रेक लगाने से भी हादसे का खतरा बना हुआ है। यातायात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का रोजाना इस सड़क से गुजरना होता है लेकिन किसी ने इसे दुरुस्त करवाने की जहमत नहीं उठाई। टोल रोड होने बावजूद ये हालात हैं। लगता है टोल कंपनी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget