झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : दुर्घटना बीमा का 10 लाख का चैक प्रदान किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : उप डाकघर शिमला में मनीष यादव पुत्र इंद्राज सिंह यादव निवासी नांगलिया दुधवा ने ₹399 जमा कराकर टाटा एआईजी दुर्घटना बीमा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से करवाई थी जिनका गत दिनों एक्सीडेंट में निधन हो गया था उनके निधन पर उनकी धर्मपत्नी रेशम देवी ने इसका दावा फार्म भरकर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक झुंझुनू शाखा में जमा करवाए था। दावा जमा कराने के तीन रोज बाद ही उनका दावा स्वीकार कर 10 लाख रुपए का चैक रेशम देवी को प्रदान कर दिया।

इस अवसर पर आई पी पी बी शाखा के मैनेजर नरेंद्र तवर, खेतड़ी उप खण्ड निरीक्षक मुकेश सोनी, रमेश कुमार, मेल ओवरसियर शिमला उप डाक घर के डाक पाल सुधाकर यादव, पूर्व सहायक डाक पाल रामानन्द शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पूर्ण सिंह, सीताराम शर्मा, पंकज, जले सिंह, हरकेश, होशियार सिंह, दीपक शर्मा, मोनिका, ज्योति, अर्चना, अनूप यादव, दीपक, सुरेंद्र, नवीन सोलंकी आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget