झुंझुनूं : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश ने बताया है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अल्पसख्यक छात्रवृति आवेदन हेतु जिले के समस्त संस्थानों (युनिवर्सिटी, महाविद्यालय, आई.टी.आई. या पॉलिटेक्निक कॉलेज, बी एड , बीएसटीसी कॉलेज व अन्य) का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाना है। उक्त कार्य हेतु संस्था प्रधान व छात्रवृति प्रभारी 5 अगस्त से 7 अगस्त तक सुबह 9.30 बजे से 5.00 बजे तक स्वयं अपने आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर व एन. एस. पी. पोर्टल के आई.डी. पासवर्ड सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, तहसील कार्यालय के सामने झुंझुनू में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। संस्थान का बायोमेट्रीक वैरिफिकेशन नहीं होने की स्थिति में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थान द्वारा लोगिन नहीं हो पायेगा तथा छात्र छात्रवृति हेतु आवेदन नही कर पायेंगें तथा संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की गत वर्ष की छात्रवृति की जारी नहीं हो पायेगी । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01592-232032, 9414800996, 6375137569, 8769785842, 9571916939 पर सम्पर्क किया जा सकता है।