हरियाणा-नारनौल : नारनौल में मस्जिद में नहीं की गई नमाज अता, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

हरियाणा-नारनौल : नारनौल शहर में धारा 144 के चलते मस्जिदों में नमाज अता नहीं की गई। सभी ने अपने घरों में नमाज अता की। पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला। इसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने किया। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय का कोई भी व्यक्ति सुबह के समय नमाज अता करने नहीं आया। सभी ने अपने घर पर नमाज अता की है।

पुलिस ने मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी है। मस्जिद के बाहर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही पीसीआर भी बार-बार गश्त लगा रही है। गौरतलब हैं कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव एवं गोलीबारी को लेकर क्षेत्र के हिंदू सामाजिक संगठनों में काफी रोष है। पिछले दो दिन से हिन्दू संगठन प्रदर्शन कर प्रशासन क़ो ज्ञापन दे चुके हैं।

10°C
أمطار
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark