झुंझुनूं : प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे हैं तालाबों पर चेतावनी बोर्ड

झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ. खुशाल के निर्देशानुसार एवं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बनें तालाबों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जिप सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि बारिश के चलते इन तालाबों में पानी भरा हुआ है। अधिकांश तालाबों की गहराई 15 फीट से 20 फीट के बीच है, वहीं तालाब के आसपास दलदल क्षेत्र भी बन गया है, ऐसे में इनके पास आने पर किसी भी व्यक्ति के डूबने जैसी दुर्घटना संभव है। जिसे देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों को चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने भी नगरीय क्षेत्रों में जलाशयों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark