झुंझुनूं : कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू,अपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहें युवा, सोशल मीडिया का करे सदुपयोग – पुलिस अधीक्षक

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री बजट घोषणा 47 की अनुपालना में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम् जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल के निर्देशानुसार समारोहपूर्वकआयोजित किया गया ।

आयोजन समिति के सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रथम दिवस मार्शल आर्ट, खड़ताल, मोरचंग, हारमोनियम, तबला, गिटार, सितार, मार्शल आर्ट, योगा, ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा द्वितीय दिवस सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य-कत्थक,  भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, चित्रकला, मांडणा, भित्ति चित्र, मिट्टी मॉडलिंग, फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें झुंझुनू जिले के 11 ब्लॉकों से 325 युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
द्वितीय दिवस कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अच्छा नागरिक बनते हुए आपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहना जरूरी हैं तभी देश, समाज के लिए योग्य नागरिक बन सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया का दुरूपयोग नही सदुपयोग करना चाहिए। झुंझुनूं जिला अपने आप में विशिष्ट पहचान रखता है , युवाओं को राज्य स्तर, राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी चाहिए, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को मंच प्रदान किया गया है, जिसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

प्रतियोगिता संचालन समिति के प्रभारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि 03अगस्त को आयोजित प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय एकल नृत्य मणिपुरी में बुहाना की पूजा प्रथम, भरतनाट्यम में सुरजगढ़ की लक्ष्मी, द्वितीय सामुहिक रुप से झुंझुनूं की स्वेता बारी एवम अवनी नाथ पिलानी रही तथा मंडावा की यशस्वी तृतीय स्थान पर रही। कत्थक प्रतियोगिता में वैष्णवी जयसवाल पिलानी प्रथम रही झुंझुनू के दीप्ति काला द्वितीय तथा नवलगढ़ की आईना जांगिड़ तृतीय स्थान पर रही, प्रकार चित्रकला के पोस्टर प्रतियोगिता में पिलानी की चंचल स्वामी प्रथम, झुंझुनू के आकाश मेव द्वितीय स्थान तथा नवलगढ़ के रजत वाल्मीकि तृतीय स्थान पर रहे।

मिट्टी मॉडलिंग प्रतियोगिता में सूरजगढ़ के मनोज कुमार प्रथम, चिड़ावा की भूमिका द्वितीय तथा झुंझनूं का नाहर सिंह तृतीय स्थान पर रहे।फोटोग्राफी प्रतियोगिता में नवलगढ़ के राहुल सैनी प्रथम रहे तथा कपिल मुंडोतिया अलसीसर द्वितीय एवं सूरजगढ़ की नेहा सैनी ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।

मांडना प्रतियोगिता में झुंझुनू की सोनाली कुमावत प्रथम खेतड़ी के निश्चित आदित्य रही तथा भित्ति चित्र प्रतियोगिता में सूरजगढ़ की पुष्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नवलगढ़ की रितिका कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कुचिपुड़ी नृत्य में पिलानी की अनुष्का ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया एवम् द्वितीय स्थान पर अलसीसर की शीतल कंवर रही।

सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में झुंझुनू झुंझुनू ब्लॉक प्रथम स्थान पर तथा नवलगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं मंडावा ब्लॉक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार सामूहिक लोक गायन प्रतियोगिता में पिलानी ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर नवलगढ़ ब्लॉक रहा तथा तृतीय स्थान पर उदयपुरवाटी रहा।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया, एडीपीसी समसा कमला कालेर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुभाष चंद्र ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज कुमार ढाका ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ ,प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ.नवीन कुमार ढाका ने सभी युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पुनिया, मनीष चाहर, जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी धायल , सी. ओ. गाइड सुभिता महला,एपीसी कमलेश तेतरवाल, प्रधानाचार्य सुरेंद्र डूडी , मनीराम मांडीवाल ,प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ.नवीन कुमार ढाका ,मनोज कुमार मूंड,सुनीता कृष्णिया ,संगीत भूषण डॉ राजबाला ढाका, शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह , स्काउट सचिव रामचंद्र मीणा, धर्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह , शिव प्रसाद वर्मा,बंसीलाल, नरेश सिंह तंवर,सीमा सूरा, मोना वर्मा, सरिता, विकास गुर्जर, विकाश कुमार, विजय गर्वा, राजेश कुमार, उपप्राचार्य डाइट सुशीला महिला , प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ,जसवंत सिंह, जितेन्द्र कुमार , रामदेव सिंह, चिरंजीलाल शर्मा, मुरारी लाल माली, मूलचंद मूंड, अंजू सैनी, विजेयता, पूनम सहित युवा कलाकार एवं गणमान्य नागरिक, स्काउट्स गाइड्स,रोवर रेंजर, सहित सैकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार शर्मा , सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने किया। प्रतियोगिताओं का संचालन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ ने किया एवं राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह समाप्त किया गया।

युवाओं ने दी बेहतरीन प्रस्तुति
आयोजन समिति के प्रभारी प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ. नवीन ढाका ने बताया कि 03 अगस्त को सामूहिक लोकगायन, सामूहिक लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला तथा फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे युवा कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक लाजवाब प्रस्तुति दी गई।

प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवम् कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया
आयोजन समिति के सदस्य सी. ओ.
स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव जयपुर में दिनांक 21 से 23 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, मतदान जागरुकता शपथ भी ली गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget