झुंझुनूं : आंगनबाड़ी में अब बच्चों को मिलेगा गर्म पोषाहार, सरकार दे रही केंद्रों को एलपीजी कनेक्शन, साथ में दो बर्नर वाला गैस चूल्हा भी

झुंझुनूं : आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को अब केंद्र पर ही तैयार गर्म पोषाहार मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से इन केंद्रों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के सभी 1595 आंगनबाड़ी केंद्रों को गैस कनेक्शन के साथ दो बर्नर का गैस चूल्हा भी सरकार दे रही है। कनेक्शन के आवेदन के लिए कार्यकर्ता के खाते में 5300 रुपए भेजे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को रोजाना गर्म पोषाहार दिया जाता है, लेकिन पोषाहार तैयार करने के लिए अधिकांश केंद्रों पर किसी तरह के संसाधन / कोई व्यवस्था नहीं है। फिलहाल तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने स्तर से ही व्यवस्था कर पोषाहार तैयार करके केंद्र पर लाती है जो बच्चों को परोसा जाता है। गैस कनेक्शन के लिए प्रक्रिया शुरू कर गई है। इसमें झुंझुनूं व उदयपुरवाटी ब्लॉक में कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस कनेक्शन उपलब्ध भी करवा दिए गए हैं।

गैस कनेक्शन के लिए जिलेभर में सीडीपीओ स्तर पर तेजी से काम हो रहा है। कनेक्शन के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। झुंझुनूं व उदयपुरवाटी ब्लॉक में कुछ केंद्रों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अगस्त महीने के अंत तक सभी केंद्रों को कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे।

– बिजेंद्र सिंह राठौड़, उपनिदेशक, आईसीडीएस झुंझुनूं अलसीसर 156 बुहाना 201 चिड़ावा 154 झुंझुनूं 228 खेतड़ी 216 नवलगढ़ 227 सूरजगढ़ 189 उदयपुरवाटी 224 कुल 1595 जिले में कुल 1595 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें 24 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।

एलपीजी कनेक्शन आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल तीनों में से किसी भी कंपनी से लिया जा सकता है। इसमें सिलेंडर, रेग्युलेटर, पाइप, उपभोक्ता पास बुक, इंस्टॉलेशन, दो बर्नर, हॉट प्लेट गैस चूल्हा व रिफिल आदि पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर 5300 रुपए खर्च होंगे। गैस कनेक्शन के तौर पर सिलेंडर, दो बर्नर का चूल्हा, रेग्युलेटर, पाइप, उपभोक्ता पासबुक आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। एक कनेक्शन पर फिक्स जमा के 2200 रुपए, रेग्युलेटर के 250 रुपए, रिफिलिंग के 1106 रुपए, दो बर्नर चूल्हे के 1450 रुपए सहित अन्य व्यय के साथ कुल 5300 रुपए खर्च होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget