झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में बनाई जा रही सीसी सड़क का बुधवार को नगरपालिका के पार्षदों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी को सड़क के निर्माण में बेहतर क्वालिटी उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज कंपनी की ओर से पेयजल व सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया गया था। लाइन डालने के दौरान कस्बे की पूर्व में बनी सड़कों को तोड़ दिया गया था। सड़कों के निर्माण कराने को लेकर नगर पालिका की ओर से ठेका कंपनी को आमजन के लिए जल्द सड़क निर्माण करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद ठेका कंपनी की ओर से कस्बे में सीसी सड़क बनाई जा रही हैं।
कस्बे के वार्ड 20 और 22 में ठेका कंपनी की ओर से सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में कुछ कमियां होने के चलते ग्रामीणों की ओर से अवगत करवाया गया था, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर ठेका कंपनी की ओर से बनाई जा रही सीसी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी के अधिकारियों को सड़क के निर्माण कार्य में बेहतर क्वालिटी के उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से कस्बे में बनाई जा रही सड़कों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सैनी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से कस्बे के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे बजट का आमजन के हित में उपयोग कर कस्बे के सीसी सड़क, पेयजल सप्लाई लाइन व अन्य विकास कार्यों को विकास की गति दी जा रही है। खेतड़ी कस्बे को पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर नगरपालिका खेतड़ी की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते भोपालगढ़ के किले स्थित भी सौंदर्य को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व विकास अधिकारी रामसिंह अहलावत, रामौतार सैनी, बंशीलाल सैनी, बाबूलाल कुमावत, ग्यारसी लाल सैनी, अनिल सैनी, सुरेश सैनी, अमित सैनी, चिंटू सुरोलिया, प्रोजेक्ट मैनेजर के श्रवण आदि मौजूद थे।