झुंझुनूं-सिंघाना : 6 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस ने की कार्रवाई, शराब तस्करी के मामले में थी पुलिस को तलाश

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, आरोपी पिछले छह साल से फरार चल रहा था। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी,लेकिन आरोपी शातिर होने के कारण लगातार पुलिस की नजरों से बच रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा गठित टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे घरड़ाना खुर्द निवासी संदीप पुत्र अमर सिंह जाट अपने गांव आया हुआ है। सूचना के आधार पर सिंघाना व गाड़ा खेड़ा चौकी पुलिस की टीम ने उसके गांव में दबिश देकर संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। झुंझुनू जिले के अधिकांश क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटे होने के कारण यहां शराब तस्करी की घटनाएं आए दिन होती हैं,जिसको लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सीमा की ओर से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति तस्करी के धंधे में लिप्त पाया गया, तो पुलिस की ओर से उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजनाराम, गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी दौलत सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, आसाराम, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget