झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के थर्ड सेक्टर स्थित राजपूत धर्मशाला में बुधवार को जयपुर की कल्याणी सेवा समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि रक्त का दान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है। एक बूंद रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। किसी का जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी के चलते देश में काफी लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो गए थे। जिसके बाद समाज में रक्त का दान करने की जागृति फैलाई गई और आज प्रत्येक व्यक्ति इस मुहिम में हिस्सा लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। किसी के जीवन बचाने में सामाजिक संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे इस पुण्य के कार्य में प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए।
सुबह दस बजे शुरू हुए रक्तदान शिविर शाम तीन बजे तक जारी था। रक्तदान शिविर में युवा वर्ग पर चढ़कर ले रहा था। इस दौरान खेतान अस्पताल झुंझुनूं से आई डॉ. राहुल सैनी की टीम ने 52 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। शिविर में दौरान समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और डायरी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सत्यवीर गुर्जर, मदनलाल सैनी, डॉ. महेंद्र सैनी, समिति संरक्षक देवाराम सैनी, गोकुल चंद, अशोक सिंह शेखावत, अनूप सिंह सैनी, हजारीलाल सैनी, नैतिक, हरनारायण, जितेंद्र, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र कुमार, काव्यांश, प्रमोद कुमार, राजकुमार, महेश सिंघानियां, घीसाराम, जिले सिंह, कैप्टन केशरदेव, दयाराम रोजड़ा, नोरंगलाल, चंद्र शेखर मीणा, मनोज आर्य, दयाराम गुर्जर, अनिल सैनी, राधेश्याम मीणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।