झुंझुनूं : परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने रविवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में एमएनसीयू (जच्चा-बच्चा) भवन का शिलान्यास किया।
भवन के निर्माण पर 90 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें दो एअरकंडीशनर वार्ड, स्वागत कक्ष, वेटिंग हॉल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, चेंज रूम, डॉक्टर व नर्सिंग कक्ष समेत अन्य निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएमओ कंमलेश झाझड़िया ने की।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, कांग्रेस नेता मोहर सिंह सौलाना, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, पूर्व चेयरमैन तयब अली, सभापति नगमा बानों, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, कांग्रेस नेता सुनील जानू अतिथि के रूप में मौजूद रहेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओला ने कहा भवन के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार होगा। एक ही छत के नीचे कई प्रकार सुविधा मिलेगी। लोगों को इधर उधर भटकना नही पडे़गा। आने वाले समय में हमारा प्रयास रहेगा की झुंझुनूं के लोगों को इलाज के लिए जयपुर नहीं जाना पडे़। यहां प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान राजकीय बीडीके अस्पताल के PMO की ओर से परिवहन मंत्री का स्वागत भी किया गया।
इस दौरान पूर्व PMO शीशराम गोठवाल, सीनियर फिजीशियन कैलाश राहड़, डॉक्टर जब्बार, प्रमोद, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग समेत बीडीके अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।